खान सर की ये बातें मान ली, तो जीवन में कभी नहीं होगी हार
By Mahima Sharan17, Dec 2024 05:07 PMjagranjosh.com
खान सर के टिप्स
खान सर एक प्रसिद्ध चेहरा है, जिनकी बातें बच्चों के मन पर गहरा प्रभाव डालती हैं। अगर आप भी जीवन में असाधारण हासिल करना चाहते हैं, तो यहां खान सर के कुछ टिप्स दिए गए हैं। यह बातें हमेशा आपको आगे बढ़ते रहने में मदद करेंगी।
जीवन की रफ्तार
खान सर का कहना है कि जीवन में अपने हिसाब से रफ्तार चुनना और उसमें संतुलन बनाए रखना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि अगर तेज भागेंगे तो अपनो का साथ छूट जाएगा और अगर धीरे भागेंगे तो अपने ही साथ छोड़ देंगे।
काम पर ध्यान दें
किसी से पहचान से मिला काम ज्यादा नहीं टिकता, लेकिन काम से मिली पहचान जीवन भर आपके साथ रहती हैं। इसलिए अपने काम पर ध्यान दें।
खुद पर इन्वेस्ट करना
सफल होना है तो खुद पर इन्वेस्ट करने की आदत डालें। जब आप अपने लिए अच्छा करते हैं, तब आपके साथ और भी अच्छा होता है।
समय
फैसला करने में समय न लगाएं, क्योंकि समय के पास ही उतना समय नहीं है कि आपका इंतजार करें।
खान सर की ये बातें हमेशा आपको प्रेरित और खुश रहने में मदद करती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ