किस उम्र से बच्चों की बुद्धि विकसित होती है? खान सर ने जानें


By Mahima Sharan23, Aug 2024 02:51 PMjagranjosh.com

कब बढ़ती है बच्चों की बुद्धि

ज्यादातर माता-पिता की यह शिकायत होती है कि उनके बच्चे पढ़ाई में तेज नहीं है या पढ़ने के बावजूद एग्जाम में रिजल्ट अच्छा नहीं आता। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए खान सर के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो बताते है कि किस उम्र से बच्चों का दिमाग विकसित होता है।  

कब दें बच्चों पर ध्यान

खान सर के अनुसार बच्चों पर क्लास 7 से ध्यान देने की आवश्यकता होता है। खान सर का हर माता-पिता को सलाह है कि अगर बच्चा 7वीं कक्षा से पहले पढ़ाई में थोड़ा कमजोर है या पढ़ने में उनका मन नहीं लगता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

7वीं कक्षा से बच्चे बनते हैं तेज

खान सर कहते है कि हम में से कि भी यह नहीं याद होगा कि हमने 7वीं कक्षा से पहले क्या पढ़ा है। जब हमें खुद नहीं याद, तब हम बच्चों के कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे क्लास का टॉपर बन जाए।  

माता-पिता की शिकायत

ज्यादातर माता-पिता की शिकायत होती है कि उनका बच्चा पढ़ता नहीं हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि वे क्यों नहीं पढ़ना चाहता? कुछ पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पहली कक्षा में नोबेल प्राइज जीत ले, लेकिन माता-पिता को बच्चों की भावनाओं की कद्र करने की जरूरत है।

क्या उन्हें कॉन्सेप्ट समझ आ रहा है?

खान सर के अनुसार हर बार बच्चे को दोष देना जरूरी नहीं है। पेरेंट्स के तौर पर आपका यह कर्तव्य बनता है कि आप अपने बच्चे से पूछे की टीचर जो पढ़ाते हैं क्या वह उन्हें समझ में आता है? कई बार बच्चे टीचर के पढ़ाने के तरीकों में एडजस्ट नहीं कर पाते, इसलिए भी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता।

गूगल से भी तेज है बच्चों का दिमाग

खान सर का कहना है कि बच्चों का डाउनलोडिंग पावर गूगल से भी तेज है, एक बार इंस्टॉल कर के तो देखों। जब तक बच्चे किसी कॉन्सेप्ट को प्रैक्टिकल तरीके से नहीं पढ़ते, तब कर उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता है।

खान सर के अनुसार 7वीं कक्षा से पहले बच्चों को फोर्स करना गलत साबित हो सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Weekend Special: Top 8 Exciting Activities For Students