Khan Sir से जानें बेस्ट टाइम टेबल प्लान, सफलता चूमेगी कदम
By Mahima Sharan29, May 2023 04:42 PMjagranjosh.com
टाइम टेबल
स्टडी टाइम टेबल को लेकर अधिकतर छात्र कंफ्यूज रहते है, ऐसे में खान सर अधिकर अपने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित और टाइम मैनेजमेंट के टिप्स देते रहते हैं।
कैसा होना चाहिए
खान सर के अनुसार टाइम टेबल उन चीजों का बनाया जाना चाहिए जो अनावश्यक हैं जैसे कितनी देर आराम करना है, कितनी देर बाहर जाना है... इन सबका एक टाइम टेबल बना लेना चाहिए।
पढ़ाई के लिए पूरा दिन
लेकिन, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए कि पढ़ाई के लिए आपको टाइम टेबल बनाना पड़े, क्योंकि पढ़ाई के लिए पूरा दिन होता है। इसलिए पढ़ाई के लिए टाइम टेबल की जरूरत नहीं है और हर समय पढ़ाई के बारे में सोचना चाहिए।
सुबह उठना
खान सर का मानना है कि आप तभी उठे जिस समय से आप पूरी तरह से सहज हो ज्यादा जल्दी उठ कर पूरा दि लो फील करना सही नहीं है, वहीं सुबह जल्दी उठने से किसी भी काम को करने के लिए अच्छा खासा समय मिल जाता है।
8 घंटे करें पढ़ाई
एक छात्र का एक निर्धारित टाइम टेबल होना चाहिए यानी ऐसा न हो कि आप किसी भी समय पढ़ रहे हैं या सो रहे हैं तो यह गलत है बस का टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें 8 घंटे पढ़ाई हो।
रिवीजन का समय
इस समय सारिणी में यह ध्यान रखें कि कुछ घंटे रिवीजन के लिए रखें या सप्ताह के आखिरी एक या दो दिन रिवीजन के लिए रखें।
नई चेप्टर
नई चीजों का अध्ययन करने से ज्यादा जरूरी है रिवीजन करते रहना इसके अलावा टाइम टेबल सिर्फ दिन के हिसाब से नहीं, बल्कि हफ्ते और महीने या साल के हिसाब से होना चाहिए।
MSBSHSE Result 2023 : कब आएगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा10वीं का रिजल्ट