आत्मनिर्भर बनेगा बच्चा जब आप उनसे कहंगे ये गोल्डन शब्द


By Priyanka Pal30, Jan 2025 06:00 AMjagranjosh.com

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माता-पिता को सही शब्दों और सकारात्मक सोच से उनका कॉन्फिडेंस करना चाहिए।

तुम कर सकते हो

जब बच्चा किसी मुश्किल काम से घबराए, तो उसे यह कहें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद को सक्षम महसूस करेगा।

मैं तुम्हें भरोसा करता/करती हूं

बच्चों को यह विश्वास दिलाना जरूरी है कि आप उन पर भरोसा करते हैं। इससे वे अपने निर्णय लेने में निडर होंगे।

कोशिश करना सबसे जरूरी है

हार और असफलता से घबराने के बजाय कोशिश करने की आदत डालें। यह उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देगा।

गलतियां होना आम है

गलतियां होना आम है, लेकिन उनसे सीखना जरूरी है। यह शब्द बच्चों को निडर बनाते हैं।

खुद के फैसले लेना सीखो

बच्चों को छोटे-छोटे निर्णय लेने की आजादी दें। इससे उनमें आत्मनिर्भरता विकसित होगी।

तुम्हारी मेहनत मायने रखती है

किसी भी परिणाम से ज्यादा मेहनत की सराहना करें। इससे बच्चे लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित होंगे।

हमेशा सीखते रहो

नए कौशल सीखने की प्रेरणा दें। इससे बच्चा कभी रुकने के बजाय जीवनभर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

पढ़ाई में पीछे हो रहा है आपका बच्चा? जानें इसके पीछे की वजह