World University 2024: भारत की KIIT यूनिवर्सिटी को मिला छठा स्थान


By Priyanka Pal20, Oct 2023 02:57 PMjagranjosh.com

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक

KIIT डीम्ड यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 91 संस्थानों में से छठा स्थान हासिल किया है।

रैंकिंग

हर साल की तरह इस साल भी टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रकाशित कर दी है और KIIT-DU ने पिछले साल से अपना स्थान बरकरार रखा है।

सर्वोच्च शिक्षा

भारत का यह संस्थान वैश्विक रैंकिंग 601-800 के समूह में अपनी शिक्षा में लगातार सुधार के लिए जाना जाता है।

यूनिवर्सिटी

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों और क्षेत्रों के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं।

चयन

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आने के लिए संस्थानों का चयन संस्थान के शिक्षा पद्धति, एजुकेशन क्वालिटी आदि को देखा जाता है।

सराहना

भारत तथा विदेश से भी इस शिक्षा संस्थान को सराहना मिल रही है इससे और यह यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र मेें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मान्यता

भारत में KIIT NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार 16वां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और NAAC ने इसे A++ ग्रेड से मान्यता दी है।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग

इस वर्ष की विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में भारत के 91 एचईआई शामिल हुए हैं।

ऑल इंडिया बार एग्जाम हुए स्थगित, जानिए आगे की डेट