By Priyanka Pal06, Apr 2024 10:52 AMjagranjosh.com
कामयाबी के रूल
आगे बताया गया 10X रूल कहता है कि आपको अपनी जिंदगी को गोल्स कैसे सेट करने चाहिए। जो आपके आज से ज्यादा बड़े हो। आपको अपने टारगेट को हासिल करने के लिए जरूरी एफर्ड से 10 गुना ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।
क्या है 10X रूल
10X रूल उस नॉलेज पर बेस्ड है कि सफलता को पाने के लिए आप जितना सोचते हैं। उससे बड़ा सोचने और ज्यादा कोशिश करने की जरूरत होती है। आज भी आप जिंदगी में पीछे होकर देखने से पाएंगे कि आपकी कोशिशों ने हमेशा आपके जरिेए की गयी, कोशिशों से 10 गुना ज्यादा कोशिश की मांग की है।
करियर
यह फॉर्मूला हर फील्ड में काम करता है। जैसे बिजनेस में भी सफलता तभी मिलती है, जब आप आपने कॉम्पीटीशन के 10 गुना ज्यादा कोशिश करते हैं। वहीं सकूल में टॉप करने का तरीका भी यही है। यही फर्क भी है एक टॉपर और एवरेज स्टूडेंट में।
जरूरी रूल
सफलता की राह में आपको बहुत सी चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए अपने गोल्स को हमेशा 10 गुना बड़ा रखें। जिससे यह इंश्योर हो जाए कि अपने गोल को पाने के लिए आपको इतनी ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है कि आप कामयाब हो जाओ।
सक्सेस आपकी ड्यूटी है
सफल लोग सिर्फ भाग्यशाली नहीं होते बल्कि आज जहां वो हैं। वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की होती है। इसलिए अपने आपको इस बहकावे में न रखें कि सफल लोग किस्मत वाले होते हैं।
सक्सेस का शॉर्टकट है क्या
10X रूल यह बताता है कि जो लोग समझते हैं कि सफलता दूसरों के लिए है उनके लिए नहीं। इस कंफ्यूजन को दूर करना बहुत जरूरी है। इसलिए किसी शॉर्टकट में पड़ने की बजाए हार्ड और स्मार्ट वर्क पर फोकस करें।
बहाना बनाना छोड़े
अगर आपको लाइफ में सक्सेसफुल बनना है, तो आपको बहाना बनाना और काम टालने की आदत को छोड़ना होगा। सफल लोग ब्लेम गेम की आदत को गलत मानते हैं।
गोल्स
10X रूल कहता है कि आपको अपने लिए लगने वाले रिएल गोल्स से 10 गुना ज्यादा बड़े गोल्स रखने चाहिए। इसका मतलब है कि आपको बहुत ऊंचा टारगेट रखना चाहिए। जो कि आपके मिरेकिल सपने से भी परे हो।
ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Top In-Demand Skills To Put In Your Resume For Freshers