369 'लॉ ऑफ अट्रैक्शन' से हासिल कीजिए अपना हर मुकाम
By Priyanka Pal24, Sep 2024 12:30 PMjagranjosh.com
बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि 369 टेक्निक 19वीं सदी के साइंटिस्ट निकोला टेस्ला की एक साधारण तकनीक है।
नंबर 3 की पावर
सत्य, चित और खुशी इससे आप अपने जीवन में सच बोलना, समझदारी से जीन और खुशी के साथ आगे बढ़ना सीखते हैं।
नंबर 6
नंबर 6 हमारे अंदर की ताकत के बारे में बताता है, इसे जगाकर आप अपने आगे आने वाली हर बाधाओं को पार करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
नंबर 9
यह नंबर हमारे अंदर की सेल्फ डाउट को खत्म करने का काम करता है और नए अवसरों को विश्वास के साथ अपनाने की बात करता है।
इच्छाएं
आपको जीवन में अपने मुकाम के बारे में पता होना चाहिए। जिससे कि आप किसी भी रास्ते पर भटके बिना कामयाबी को हासिल कर सकते हैं।
मेंटली स्ट्रांग
किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए आपका मेंटली और फिजिकली दोनों रूप से स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है। ताकि आप जीवन में स्वस्थ तरीके से जिंदगी जीना सीख सकें।
खुश रहना
मुकाम हासिल करने के बाद जो खुशी आपको मिलती है, उसका लाभ उठाने के लिए आप अपने हर दिन को खुशहाल बनाएं। ताकि आप आज जो जी रहे हैं उसका शुक्र गुजार हो सकें।
काम पूरा करना
कोई भी मुकाम को हासिल करने के लिए आपने जो प्लेनिंग की है, उसके अनुसार चलें और हमेशा अपने लक्ष्यों को पूरा जरूर करें। ताकि आप जीवन का सही से आनंद ले सकें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।