By Priyanka Pal14, Apr 2024 10:08 AMjagranjosh.com
पैसा
यह किसी भी इंसान की जिंदगी का वो एस्पेक्ट है, जो सबसे ज्यादा जरूरी भी है। आज हम लेकर आए हैं, आपके लिए पैसे कमाने के ऐसे रूल्स जिनसे आप बेखबर हो सकते हैं।
बिना प्लानिंग के लोग
जिन लोगों के पास पैसे को लेकर कोई प्लान नहीं होता वह उसे उड़ाते चले जाते हैं। लॉन्ग टर्म में पैसा नहीं बचा पाते। कुछ साल बाद जब वो पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
सेविंग
कई लोग सेविंग का इरादा करते है, लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाते। आज के समय में भी बहुत से लोग सेविंग के नाम पर बहुत कम बचा पाते हैं। ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि अपनी इनकम के 80% को आपको खर्च करना चाहिए औक पैसा बचा लेना चाहिए।
एमरजेंसी फंड बिल्ट करें
फाइनेंशियल खुशी आपको आने वाली मुसीबतों से बचाने का काम करती है। एक बहुत बुरे दिन से बचने के लिए कम से से शुरूआत करना सीखें।
अपने साधनों के साथ जीना
सबसे पहले खुद को पे करना और एक एमरजेंसी फंड बनाना तभी मुमकिन है, जब आप बिलेनियर्स की तरह जीने की अप्रोच अपनाते हैं। आप भी एक बजट बनाकर अपने खर्चों को लेकर स्मार्ट बन सकते हैं।
कर्जा लेने से बचें
घर लेने के लिए लोन लेना मुश्किल होता है। क्योंकि एक अच्छी एजुकेशन आपकी नेट वर्थ को बढ़ाता है। बढ़ती हुई जमीन की किमत और करियर की नई चुनौती कर्ज की किमत को ढक लेती हैं। हमेशा कैश में पेयमेंट करें।
पैसा कमाना
अगर आप अपने बिजनेस के लिए किसी एक ऐसे इंसान की जरूरत महसूस कर रहे हैं, जो कंपनी को आगे ले जाए। इसके लिए आपको उसकी हायरिंग कर लेनी चाहिए। डेलीगेशन आपका समय बचाने का काम करता है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।