Career Catfishing: नए वर्कप्लेस ट्रेंड के बारे में जानिए


By Priyanka Pal31, Jan 2025 12:00 AMjagranjosh.com

करियर कैटफिशिंग

करियर कैटफिशिंग आज कल के वर्कप्लेस ट्रेंड है। जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार या कर्मचारी अपनी योग्यता, अनुभव, स्किल्स या प्रोफेशनल बैकग्राउंड को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं या झूठी जानकारी देते हैं ताकि वे एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकें।

वर्कप्लेस ट्रेंड

यह प्रवृत्ति खासतौर पर रिमोट वर्क कल्चर और ऑनलाइन हायरिंग के बढ़ते चलन के कारण बढ़ रही है।

बढ़ा-चढ़ाकर बताना

झूठा या बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया रिज्यूमे जिसमें कैंडिडेट अपने स्किल्स, एक्सपीरियंस या एजुकेशन को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं।

फर्जी डिग्रियां

करियर कैटफिशिंग में नकली सर्टिफिकेट्स और डिग्रियों का उपयोग कर नौकरी पाने की कोशिश की जाती है।

इंटरव्यू

कई बार ऑनलाइन इंटरव्यू में कोई और व्यक्ति असली उम्मीदवार की जगह जवाब देता है।

AI का यूज

कुछ कैंडिडेट वॉयस क्लोनिंग, वीडियो एडिटिंग या AI टूल्स से खुद को ज्यादा योग्य साबित करने की कोशिश करते हैं।

स्किल टेस्ट में चीटिंग

ऑनलाइन असेसमेंट या कोडिंग टेस्ट में गूगल सर्च, दूसरों की मदद या बाहरी टूल्स का गलत इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

आलस को जापानी कल्चर से ऐसे भगाएं दूर