ChatGPT और गूगल का AI टूल बार्ड क्या है? जानें


By Priyanka Pal11, May 2023 11:22 AMjagranjosh.com

ChatGPT -

वर्तमान में चैट जीपीटी चर्चा का विषय बना हुआ है इस नए टूल को गूगल के नए विकल्प के रूप में तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है।

क्या है चैट जीपीटी ?

यह एक मशीन लर्निंग पर बेस्ड AI टूल है जो किसी भी सवाल का जवाब गूगल से बेहतर और सिंम्पल तरीके से देता है।

गूगल बार्ड -

यह भी AI टूल है जिसे गूगल की डायलॉग की एप्लीकेशन LaMDA से तैयार किया गया है।

कब आएगा गूगल बार्ड ?

गूगल पिछले 6 वर्षों से अपने AI टूल बार्ड पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे लोगों के सामने लाने वाला है।

अंतर -

चैट जीपीट 2021 तक की ही जानकारी देगा क्योंकि उसका डेटा अपडेट नहीं है वहीं दूसरी ओर बार्ड के पास लेटेस्ट इन्फॉमेंशन मौजूद रहेगी।

आपके हर सवाल को बेहतर बनाएगा AI टूल -

चैट जीपीटी आपके सवालों के जवाब देने में कारगर है पर वहीं गूगल का AI बार्ड टूल आपको हर जानकारी बेहतर ढंग से देगा।

इसका इस्तेमान कौन कर सकेगा -

शुरूआती समय में फीडबैक के तौर पर गूगल AI टूल केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा।

HBSE Result 2023: जानें कब और कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?