Copyright Act: क्या कहता है कॉपीराइट का कानून?


By Priyanka Pal04, Apr 2024 03:46 PMjagranjosh.com

कॉपीराइट एक्ट

यह एक्ट साहित्य, कला, संगीत, फिल्म और कंप्यूटर प्रोग्राम के मूल कार्यों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। यह अभिव्यक्ति के विचारों को सुरक्षा देता है।

उद्देश्य

इस कानून का उद्देश्य किसी भी साहित्यिक चीज को सुरक्षित रखना है। यह कानून नई चीजों को बनाने में लगने वाले श्रम का समाज के प्रति रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है।

उल्लंघन

कोई भी लेखन, कंटेट, गाना और फिल्म आदि पर लीगल अधिकार होता है। अगर कोई व्यक्ति इसका पर्सनल उपयोग करता है, तो वह कानून के दायरे में आता है।

क्या किसी कंटेंट का पार्ट लेकर लिख सकते हैं?

किसी भी कंटेंट का इस्तेमाल बिना कॉपीराइट होल्टर की इजाजत के नहीं हो सकता। किसी भी लेखन सामग्री का इस्तेमाल कर यदि कोई व्यक्ति रेफ्रेंस देता है तो, वह ऐसा कर सकता है।

गलत नहीं

कॉपीराइट एक्ट की धारा-52 के तहत किसी भी कंटेंट का प्राइवेट इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जाना गलत नहीं है। यदि कोई व्यक्ति किसी कंटेंट का इस्तेमाल कर समझाने के लिए करता है, तो वह सही है इसमें कुछ गलत नहीं।

ध्यान देने योग्य बातें

कोई भी ऐसा कंटेंट जो नेट पर मौजूद हो या लेखन के रूप में हो उसका पब्लकि में प्रसार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बिना कॉपीराइट होल्डर की इजाजत के वह कंटेंट नहीं लिया जा सकता।

कॉपीराइट कब तक रहता है?

आमतौर पर ऑरिजिनेटर यानी लेखक व प्रदाता का अधिकार उसके मरने के 60 साल तक अपनी कृति पर कॉपीराइट का लीगल अधिकार होता है।

अनजाने में गलती करने से बचें

यदि कोई व्यक्ति किसी सिलेब्रिटी की पिक्चर का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए उसकी बिना इजाजत के करता है, तो वह भी कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। ऐसी छोटी - मोटी और अंजाने में की गई गलती से व्यक्ति को बचना चाहिए।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Longest Serving Prime Ministers Of India You Must Know About