क्या है वन नेशन, वन स्टूडेंट ID ?


By Priyanka Pal01, Nov 2023 12:10 PMjagranjosh.com

अपार

स्टूडेंट का नया आईडी कार्ड जिसे APAAR के नाम से भी जाना जाएगा, आधार कार्ड के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए अपार कार्ड बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

स्टूडेंट आईडी

ये कार्ड केवल स्टूडेंट्स के लिए होंगे और इनके बनने के बाद वे इससे ताउम्र कई तरह के फायदे उठा सकेंगे।

थीम

वन नेशन, वन स्टूडेंट ID का थीम एक देश में एक ही तरह की आईडी जो स्टूडेंट्स के लिए होगी।

क्या काम करेगा कार्ड ?

यह कार्ड प्रत्येक स्टूडेंट के लिए उसका यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा, इसका इस्तेमाल प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक किया जाएगा।

एक्सेस

इस अपार कार्ड के जरिए स्टूडेंट का सारा डाटा जैसे रिजल्ट, कॉलेज, स्कूल, अचीवमेंट्स सभी कुछ एक जगह पर मिलेंगे।

देश में करेगा काम

इसकी मदद से स्टूडेंट को स्कूल बदलना हो या कॉलेज सब आसानी से किया जा सकेगा और ये देश के हर हिस्से में काम करेगा।

जिम्मेदारी

सरकार ने ये आश्वासन दिया है कि ये डेटा कहीं गलत जगह इस्तेमाल नहीं होगा। अपार कार्ड में इनरोलमेंट की जिम्मेदारी स्कूलों को उठानी होगी।

अपार कार्ड

इसका फुल फॉर्म है ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री जिसे शॉर्ट में अपार के नाम से जाना जाएगा।

Aishwarya Rai Bachchan's Educational Qualifications And Bollywood Career