SP और DCP में क्या अंतर है? जानें सुविधाएं और जिम्मेदारियां
By Priyanka Pal25, Jan 2025 12:52 PMjagranjosh.com
SP और DCP में क्या अंतर
भारत के सभी राज्यों में सुरक्षा इंतजामों में पुलिस डिपार्टमेंट अहम रोल अदा करता है। लेकिन, क्या आप SP और DCP की सुविधाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो आज इस वेब स्टोरी में जानिए।
पुलिस
पुलिस विभाग में कई रैंक के अधिकारी होते हैं, जिनमें एसएसपी, एसपी और डीसीपी जैसे पद शामिल होते हैं।
फुल फॉर्म
Superintendent of Police जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक, Deputy Commissioner of Police यानी पुलिस उपायुक्त और Senior Superintendent of Police यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा जाता है।
SP और DCP में अंतर
एसपी आमतौर पर जिला पुलिस का प्रमुख होता है और राज्य के डीजीपी को रिपोर्ट करता है। DCP पद मुख्य रूप से उन शहरों में होता है, जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु।
SP और SSP
SP और SSP दोनो ही IPS अधिकारी होते हैं। जो जिले बड़े होते हैं, वहां वरिष्ठ अधिकारी को SSP कहते हैं। जबकि छोटे जिलों में SP होते हैं।
जिम्मेदारियां
SP और SSP दोनों पदों पर कार्यरत अधिकारियों की पावर और जिम्मेदारियां समान होती हैं। इसी के साथ डीसीपी को भी समान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
सुविधाएं
एसपी, एसएसपी और डीसीपी को सरकारी आवास, सरकारी वाहन, ड्राइवर सुरक्षा के लिए गार्ड, सरकारी भत्ता और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Which State Has The Highest Production Of Strawberries?