यह आइलैंड है दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में शामिल
By Gaurav Kumar
01, Nov 2022 03:31 PM
jagranjosh.com
इटली स्थित वेनिस सिटी दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है
लेकिन वेनिस और लीडो के बीच दुनिया का सबसे भूतिया द्वीप भी मौजूद है.
पोवेग्लिया आइलैंड के बारे में यह कहा जाता है कि एक बार जो यहाँ जाता है वह कभी वापिस नही आता.
इटली सरकार ने इस आइलैंड पर आने - जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिए है.
20वीं सदी में इटली में फैले बुबोनिक प्लेग से ग्रस्त लोगों को इस आइलैंड पर &क्वारंटाइन किया गया था.
लेकिन बीमारी ज़्यादा न फैले इस वजह से सरकार ने 1,60,000 लोगों को यहाँ जिंदा जला दिया.
उसके बाद काला बुखार नामक बीमारी से मरे लोगों को भी इसी टापू पर ही दफनाया गया था.
तब से ही इस आइलैंड को शापित माना जाता है.
इस टापू पर अक्सर अजीबोगरीब आवाज़ों को सुनने का दावा किया गया है.
कुछ लोगों के द्वारा इस टापू पर भूत-प्रेत देखे जाने का भी दावा किया गया है.
Thank you for watching
8 Must-Watch Movies Based on Best-Selling Books
Read More