जानें, अग्निपथ योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स।
By Gaurav Kumar
01, Aug 2022 03:32 PM
jagranjosh.com
भारत सरकार ने, भारत की तीनो सेना आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) में भर्ती के लिए&अग्निपथ योजना लागु की है।
14 जून को घोषित अग्निपथ योजना में युवाओं को केवल चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है।
योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले कर्मियों को 'अग्निवीर' के रूप में जाना जाएगा।
अग्निवीरो को&पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 23 हजार 100, तीसरे साल 25 हजार 550 और चौथे साल 28 हजार रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।
अग्निवीरों को ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। उनका कुल 48 लाख रुपये का बीमा (इंश्योरेंस) भी होगा।
इसके अलावा, चार साल के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख सेवा निधि के तौर पर दिये जाएंगे।
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत आवेदन कर्ता कि&आयु सीमा 17.5 से 21 साल होनी चाहिए। (21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है।)
अग्निवीर &10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होना&चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
Read More
8वीं से 12वीं तक के स्टूड़ेंट्स को मिलेगी 12000 तक की स्कॉलरशिप।
Read More