स्टार्ट-अप शुरू करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें


By Priyanka Pal06, Nov 2023 10:51 AMjagranjosh.com

स्टार्ट अप

किसी भी नए ऐसे बिजनेस आइडिया को लाना ताकि आप लोगों की परेशानी को भी दूर कर सकें और खुद को भई लाभ दे सकें।

नया आइडिया

स्टार्ट अप हर वह बिजनेस है जिसमें एक नया आइडिया लाया गया है, जिसमें इनोवेशन के साथ क्रिएटिविटी हो।

शुरूआत

किसी भी स्टार्ट अप की शुरूआत एक आइडिया से होती है जो कि लोगों की रियल प्रॉब्लम को सोल्व करने का दम रखती हो।

मुनाफा

आपका स्टार्ट अप का आइडिया कुछ ऐसा होना चाहिए जिसमें आप लोगों की ऐसी परेशानी को गूर कर सकें जिसे वह आप को पे भी करें।

पहचान

रिवेन्यू जनरेट करने के लिए आपको लोगों की असल दिक्कत का पता लगाना बहुत जरूरी है।

पैशन

लोगों को देखकर अपने पैशन को इस दिशा में ना लाएं अपनी क्षमता के बलबूते पर स्टार्ट अप के बिजनेस को साकार करें।

चुनौती

इस बिजनेस में प्रवेश करने के लिए आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी होगी कि आपके पास फंड कहा से आएगा क्योंकि इसके बिना आप मार्केट में टिक नहीं पाएंगे।

प्रोडक्ट

आप जब सारे फैसले ले चुके होते हैं उसके बाद बारी आती है प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की जिसके लिए आपको मार्कटिंग का तर्जुवा अपनाना पड़ता है।

फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में 8 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां