By Priyanka Pal09, Oct 2024 06:19 PMjagranjosh.com
बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मई 2020 में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना था।
बिजली सखी
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को इस योजना ने सशक्त बनाया है।
योजना का उद्देश्य
योजना का मकसद था उन ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, जो पढ़ी-लिखी तो हैं लेकिन घर पर ही रहती हैं।
शुरूआती कमाई
शुरुआत में महिलाएं इस योजना के जरिए 30,000 रुपये की कमाई करती हैं। इसके साथ ही महिलाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति में भी काफी बदलाव आया।
बिल
बिजली सखी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाएं 2000 रुपये तक के हर बिल भुगतान पर 20 रुपये का कमीशन कमा सकती हैं।
योजना में शामिल कैसे जुड़ें
इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। बिजली सखी बनने के लिए उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होना जरूरी है।
सरकारी एजेंसियां
बिजली सखियों को बिल जमा करने और रसीदें जारी करने के लिए आवश्यक उपकरण तो देती ही हैं, इसके अलावा डिजिटल भुगतान विधियों का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों से जुड़ी मजेदार बातें जानें