जानें कैसे डॉक्टर से IAS बने नागार्जुन


By Gaurav Kumar10, Nov 2022 04:55 PMjagranjosh.com

अधिकांश उम्मीदवार UPSC की परीक्षा के लिए सब कुछ छोड़ कर मेहनत करते हैं.

लेकिन वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ यह परीक्षा पास की है.

कर्नाटक में जन्मे नागार्जुन ने फुल टाइम जॉब के साथ IAS की परीक्षा पास की.

नागार्जुन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर थी लेकिन वह शुरू से ही मेहनती थे.

इंटरमीडिएट के बाद नागार्जुन ने MBBS का एंट्रेंस एग्ज़ाम क्लियर किया और डॉक्टर बने.

घर की आर्थिक स्थिति के कारण नागार्जुन ने MBBS के बाद हॉस्पिटल में एक नौकरी शुरू कर दी.

लेकिन उनका मन था की वह UPSC की परीक्षा दें.

नौकरी के साथ ही नागार्जुन ने UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी .

नागार्जुन का कहना है की हर चीज़ प्लानिंग के साथ पढ़नी चाहिए.

प्रतिदिन 6-8 घंटे पढ़कर नागार्जुन ने यह परीक्षा पास की और दूसरे एटेम्पट में IAS बनें.

Thank you for watching

Men’s T20 World Cup 2022: Highest Sixes By Batsmen