जानिये रेनू की डॉ से IAS बनने की कहानी


By Gaurav Kumar25, Nov 2022 04:34 PMjagranjosh.com

कई उम्मीदवार किसी अन्य करियर के साथ UPSC की परीक्षा देते हैं.

ऐसी ही एक IAS है रेनू राज.

केरल की रहने वाली रेनू बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी.

अपनी मेहनत के दम पर ही वह डॉक्टर बनीं.

रेनू के पिता एक सरकारी नौकर व माँ एक गृहणी हैं.

रेनू का मानना था की वह डॉ बनने क बाद केवल 50-100 लोगों की मदद करती थी.

लेकिन वह बहुत अधिक लोगों की मदद करना चाहती थी.

इसलिए रेनू ने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस के साथ-साथ UPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी.

रेनू लगभग 6-7 महीने के लिए रोज़ 3-6 घंटे ही पढ़ाई किया करती थी.

अपनी लगन के बल पर रेनू अपने पहले एटेम्पट में दूसरी रैंक के साथ IAS बनीं.

Thank you for watching

6 Best Motivational Quotes From Stephen Hawking