महज़ 22 साल की उम्र में IAS &बनी स्मिता सभरवाल
By Gaurav Kumar
26, Nov 2022 10:17 AM
jagranjosh.com
IAS स्मिता सभरवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
अपने बेहतरीन काम के अंदाज़ के लिए उन्हें जनता की अधिकारी भी कहा जाता है.
दार्जिलिंग में जन्मी स्मिता के पिता एक रिटायर्ड कर्नल हैं.
पिता की पोस्टिंग के कारण&स्मिता अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी है.
रिटायरमेंट के बाद उनके पिता हैदराबाद में सैटल हो गये और स्मिता की स्कूलिंग वहीं से हुई है.
स्मिता ने कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की है.
पूरी मेहनत करने के बाद भी स्मिता पहले प्रयास में प्रीलिम्स की परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी.
लेकिन दूसरे प्रयास में स्मिता ने और अधिक मेहनत की.
और AIR 4 के साथ स्मिता ने वर्ष 2000 में सबसे कम उम्र की IAS बननें का खिताब अपने नाम किया.
Thank you for watching
National Milk Day 2022: Key details
Read More