जाने कैसे CS से IAS बनी सोनल गोयलBY - Jagran Josh Team


By Gaurav Kumar07, Nov 2022 05:02 PMjagranjosh.com

IAS ऑफिसर बनने का सफ़र बिल्कुल भी आसान नही होता.

उनकी कहानी चिंता और मेहनत का एक मिश्रण होती हैं.

देश की चर्चित IAS सोनल गोएल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है .

CS की पढ़ाई के दौरान सोनल ने UPSC की परीक्षा की तैयारी करने की सोची.&

सोनल के पिता का कहना था की UPSC के साथ कोई प्लान B भी अवश्य होना चाहिए.

इसलिए सोनल ने CS के बाद लॉ की पढ़ाई भी शुरू कर दी थी.

सोनल ने एक फर्म में बतौर कंपनी सचिव काम भी किया है.

वर्ष 2006 में सोनल ने UPSC का पहला एटेम्पट दिया लेकिन वो असफल रहीं.

पर सोनल ने हार नही मानी और एक बार फिर से परीक्षा की तैयारी की.

आखिरकार वर्ष 2007 में सोनल की मेहनत रंग लायी और 13वीं रैंक के साथ वह IAS बन गयीं.

Thank you for watching

Check out Rishi Sunak's educational details here