जानें कैसे टेढ़ी होकर भी दौड़ेगी ट्रेन


By Gaurav Kumar30, Nov 2022 04:14 PMjagranjosh.com

ट्रेन को दौड़ते हुए तो सबने देखा होगा लेकिन क्या कभी सोचा है की ट्रेन टेढ़ी होकर भी &दौड़ती है.

दरअसल भारत में जल्द ऐसी ट्रेन आने वाली है जो की टेढ़ी होकर दौड़ा करेगी.

इस तरह की ट्रेन को टिल्टिंग ट्रेन कहा जाएगा जो की वर्ष २०२५ तक आएगी.

यह ट्रेन की गति को कम किये बिना आसानी से मोड़ के चारों ओर जा सकती है.

आने वाले कुछ वर्षों में यह तकनीक वन्दे भारत एक्सप्रेस में भी देखी जा सकेगी.

हाई स्पीड ट्रेनों को चलने के लिए सीधी पटरी की आवश्यकता होती है लेकिन टिल्टिंग ट्रेन आसानी से मोड़ पर चल सकती है.

गौरतलब है की टिल्टिंग ट्रेन से यात्रियों को मोशन सिकनेस की दिक्कत हो सकती है.

फिलहाल यह ट्रेन इटली ,पुर्तगाल, स्लोवेनिया,फ़िनलैंड,यूनाइटेड किंगडम &चीन,जर्मनी,रोमानिया व रूस में चलती है.

Thank you for watching

How each Northeast state in India got its name?