क्या एग्जाम से पहले आते हैं ऐसे विचार? यूं करें दूर
By Priyanka Pal
2023-03-01, 18:55 IST
jagranjosh.com
आपके दिमाग में क्या आता है ?
परीक्षा के समय बच्चों के दिमाग में तरह - तरह के विचार आते रहते हैं जानिए इन विचारों के बारे मेें।
सिर्फ पास हो जाएं
ऐसे बच्चे जो कम पढ़ते हैं या जिन्हें अपने ऊपर कम विश्वास होता है वो सिर्फ अपने पास होने के बारे में ही सोचते हैं।
बीमारी का ख्याल
कम पढ़ना पड़े या बिल्कुल भी पढ़ना ही ना पड़ेे इसके लिए कुछ बच्चे बीमार रहने का बहाना बनाते हैं।
एग्जाम के दौरान का ख्याल
जब इन बच्चों के सामने पेपर आता है तो उस दौरान ये सोचते हैं या तो कोई दोस्त मुझे बता दे या अफसोस करते हुए कहते हैं काश ! पहले पढ़ लेते।
याद ना रख पाना
अगर आप सिर्फ खुद को पढ़ाई में एग्जाम के एक दिन पहले ही लगाते हैं तो एग्जाम के समय खुद को कुछ न कुछ भूला ही पाएंगे।
नींद आना
एग्जाम की डेटशीट आते ही अधिकतर बच्चों को नींद आने लगती है और ऐसे विद्यार्थियों को उबासी, आलस घेर लेता है।
नोट्स की कॉपी
कुछ विद्यार्थी अपने बनाएं हुए नोट्स ना देखकर दूसरों के बनाएं नोट्स को समझने बैठ जाते हैं जिससे उन्हें पढ़ाई बोरिंग लगने लगती है।
एग्जाम के दौरान मन का भटकना
परीक्षा के समय ज्यादातर विद्यार्थियों का दिमाग पढ़ाई से हटकर फिल्म देखने, दोस्तों के साथ पार्टी करने का रहता है जिससे बाद में दिक्कत आती है।
UP Board 10th English Exam 2023 : Check Paper Pattern Here
Read More