जामिया में रिजर्वेशन का प्रोसेस क्या है? जानिए


By Priyanka Pal01, Mar 2024 12:28 PMjagranjosh.com

जामिया मीलिया इस्लामिया

दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है जामिया मीलिया जहां हर स्टूडेंट पढ़ने का सपना देखता है। इस संस्थान से हर स्टूडेंट डिग्री लेना चाहते है। आगे जानिए इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का क्राइटेरिया।

रजिस्ट्रेशन

इस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, आगे जानिए जामिया यूनिवर्सिटी की रिजर्वेशन पॉलिसी।

एडमिशन

जामिया मिलिया इस्लामिया कई बैचलर डिग्री कोर्सेस में दाखिला सीयूईटी के स्कोर के बेस्ड पर होता है। कुछ कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी खुद एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करता है।

एग्जाम

वहीं, जेईई जैसे कई नेशनल लेवल एग्जाम क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स के भी स्कोर भी विषय विशेष में दाखिले के लिए मान्य है।

रिजर्वेशन

जामिया में मुस्लिम समुदाय के छात्रों, कुछ श्रेणियों और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्वेशन कोटा तय होता है। यहां हर कोर्स में दाखिले के लिए 30 प्रतिशत सीटें मुस्लिम स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रहती हैं।

सीटें

वहीं, ओबीसी और शेड्यूल ट्राइब कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 10 प्रतिशत सीटें, पीएच कैंडिडेट्स 3 प्रतिशत सीटें और मुस्लिम महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व रहती हैं।

प्राथमिकता

जामिया में स्कूल से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर कोर्स में 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व रहती हैं। जबकि, कश्मीर माइग्रेंट्स के लिए भी 5 परसेंट सीटों का कोटा है।

वेबसाइट

वहीं, कुछ पार्ट टाइम और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए रिजर्वेशन कोटा लागू नहीं होता। एडमिशन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Bill Gates Impressive Educational Qualifications And Career