सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें लेटेस्ट करेंट अफेयर्स


By Priyanka Pal05, Jun 2023 04:25 PMjagranjosh.com

लेटेस्ट करेंट अफेयर्स -

देश की बड़ी और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पढ़ें लेटेस्ट करेेंट अफेयर्स -

1. किस देश में खुलेगा नया IIT ?

उत्तर - तंजानिया ।

2. किस देश ने की 2030 तक इंसान को चांद तक ले जानें की घोषणा ?

उत्तर - चीन ।

3. किस एयरवेस को 2023 की पर्यावरणीय एयरलाइन का नाम दिया गया ?

उत्तर - एतिहाद एयरवेस ।

4. कौन चुने गए बर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर ?

उत्तर - चमल लाल ।

5. महिला चैलेंज कप CAVA 2023 का खिताब किस देश ने जीता ?

उत्तर - भारत ।

6.राज्य के किस मंत्री मंडल ने हाल ही में लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी ?

उत्तर - महाराष्ट्र ।

7. किस राज्य सरकार सभी जिलों में नशा मुक्ती केंद्र खोलने की घोषणा की है ?

उत्तर - तेलंगाना ।

नसीब वालों को ही मिलती है '2 June ki Roti', जानें क्या है खास