Mother's Day 2023 : मदर्स डे से जुड़ा इतिहास जानें
By Priyanka Pal
10, May 2023 01:09 PM
jagranjosh.com
मदर्स डे -
हर साल मदर्स डे मनाने की परंपरा की शुरूआत अमरिका की रहने वाली ऐना एम.जारविस ने की।
अभियान -
ऐना ने अपनी मां के निधन के बाद एक अभियान की शुरूआत की, यह अभियान उन्होंने हर मां के लिए चलाया जिसे आज मदर्स डें के नाम से जाना जाता है।
कब मनाया गया मदर्स डे ?
1947 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की संसद में 8 मई के समय मदर्स डे मनाने की घोषणा की।
नेशनल हॉली डे -
अमेरिका के राष्ट्रपति वूड्रो विल्सन ने मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय अवकाश की भी घोषणा की।
मदरिंग संडे -
ईसाई धर्म के लोग यूरोप और इंग्लैंड के कई देशों में मदर्स डे को मदरिंग संडे के नाम से मनाने की परंपरा मिलती है।
कब मनाया जाएगा रिजल्ट -
दुनिया भर में हर साल मदर्स डे मनाने की अद्भुत परंपरा है वहीं इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा।
उद्देश्य -
इस दिन को प्रमुख रूप से मनाने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का अपनी मां के प्रति प्रेम प्रदर्शित करना है।
TS SSC Toppers 2023 : Check Pass Percentage Here
Read More