हायर एजुकेशन के लिए लड़कियां ऐसे उठाएं योजनाओं का लाभ
By Priyanka Pal
03, May 2023 12:41 PM
jagranjosh.com
लाडली लक्ष्मी योजना -
मध्य प्रदेश सरकार लड़कियों के लिंगापात सुधार, उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य रखा।
योजना का उद्देश्य -
जनसंख्या वृद्धी को कम करना, बाल विवाह पर रोक, बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना आदि।
पात्रता -
यह योजना उन बालिकाओं के लिए है जिनका जन्म सन् 2006 के दौरान हुआ हो और निवास स्थान मध्य प्रदेश है वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का लाभ -
बालिका की आयु 21 वर्ष पूरी होने पर, बालिका का विवाह निर्धारित आयु पूरी होने पर 1 लाख अंतिम भुगतान किऐ जाने का प्रावधान है।
योजना का आरंभ -
बालिकाओं के सर्वागीण विकास के लिए मध्यप्रेदश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 से प्रारंभ की गई।
कितनी राशि दी जाती है -
योजना में बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18000 रूपये प्रमाण - पत्र के साथ दिया जाता है।
उच्च शिक्षा -
लाडली बालिकाओं की हायर एजुकेशन के लिए शिक्षा शुल्क सरकार द्वारा उठाया जाता है।
NEET Admit Card 2023 : शाम तक जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड
Read More