पैसे के पीछे छिपी साइकोलॉजी जानिए


By Priyanka Pal25, Mar 2024 03:44 PMjagranjosh.com

पैसे की साइकोलॉजी

क्या आप कई बार यह सोचते हैं कि कुछ लोगों के पास पैसा होने के बाद भी हमेशा एक मिड्योकर लाइफ ही जीते हैं। तो वहीं कैसे कई लोग कम पैसे होते हुए भी लॉन्ग टर्म में बिलेयर बन जाते हैं। आगे जानिए पैसे के पीछे छिपी साइकोलॉजी के बारे में।

अलग सोच

हर किसी का दुनिया को देखने का नतीजा बहुत अलग होता है, कि किस तरह दुनिया काम करती है। आपका दुनिया को देखने का नजरिया कई हालातों और बाहरी प्रभावों से प्रभावित होता है। आपका अपने पैसों के साथ पर्सनल एक्सपीरियंस का दुनिया में होने वाली घटनाओं के साथ बहुत ही कम होता है।

कोशिश

आपके द्वारा की गई कोशिशों से नतीजे तय होते हैं। आपकी कोशिशों के दम पर ही आपको बढिया से बढ़िया नतीजे मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

बहुत

जो आपके पास है उसे खतर में डालने की कोई वजह नहीं बनती। सबसे मुश्किल फाइनेंस स्किल यह है कि आप अपने गोल को मूव न करने दें। खुद की तुलना दूसरों से करना बंद करें।

पैसा पाना

आपको पैसा पाने के लिए रिस्क लेने की जरूरत होती है। पॉजिटिव बने रहने और खुद को इसमें झौंक देने की आपको जरूरत होती है। पैसे के लिए आपमें विनम्रता का होना बहुत जरूरी होता है।

हार मानने से ना डरें

हमेशा यह सोचकर न बैठें की आप जो भी डिसीजन आज लेंगे उससे फेल ही होंगे। बल्कि ज्यादा इस बात पर फोकस करें कि आपमें रिस्क लेने की क्षमता अधिक है। उसके बाद परिणामों का इंतजार करें।

मिलेनियर

जब लोग यह बताते हैं कि मिलेनियर बनने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि वो एक मिलियन डॉलर खर्च करेगा। लेकिन एक सही माइंडसेट वाला व्यक्ति वो सब करता है जिससे पैसों को बचाया जाए।

पैसा बचाना

दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं। एक जो पैसा बचाते हैं, दूसरे जो सोचते ही नहीं कि वो पैसा बचा सकते हैं और तीसरे वो जिनको नहीं लगता कि उन्हें पैसा बचाने की जरूरत है। आपकी सेविंग रेट आपकी इनकम और इन्वेस्टमेंट से भी जरूरी होती है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसके बारे में आप चिंता न करें। आपका अपने टाइम के ऊपर कंट्रोल होना और ऑप्शन होना दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी है।

ऐसी ही साइकोलॉजिकल स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Oscar 2024: Know The History Of Prestigious Award