इतने पढ़े-लिखे हैं CA छोड़ राजनीति में आए राघव चड्ढा


By Priyanka Pal2023-03-28, 17:17 ISTjagranjosh.com

राघव चड्ढ़ा -

राघव चड्ढ़ा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और वर्तमान में दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं।

कहां से की है राघव ने पढ़ाई ?

उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की इसके बाद उन्होंने DU के साउथ कैंपस वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया।

लंदन से भी ली है डिग्री -

राघव चड्ढ़ा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA की डिग्री हासिल की।

कैसे की अपने करियर की शुरूआत ?

राघव ने अपने करियर की शुरूआत डेलॉइट और ग्रेड थॉर्नटन सहित अन्य कंपनियों में चार्टर्ड एकांउट की नौकरी से की।

राजनीति के दौरान -

राजनीतिक करियर के शुरूआती दिनों में राघव आम आदमी पार्टी के ड्राफ्टिंग कमेटी का हिस्सा थे और 2013 में AAP के घोषणा पत्र के हिस्सा रहे।

साल 2016 में -

साल 2016 में राघव चड्ढ़ा दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में उप - मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार बने थे।

साल 2020 में विधानसभा पहुंचे -

साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर सीट से राघव चड्ढा को मैदान में उतारा।

स्टाइलिश पॉलिटिशयन का मिल चुका है अवॉर्ड -

रावघ चड्ढा को स्टाइलिश पॉलिटिशिन ऑफ द ईयर-2021 का पुरस्कार मिल चुका है एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता मेनका गांधी ने उन्हें यह अवॉर्ड दिया था.

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत को मिला 126वां स्थान