By Priyanka Pal30, Jul 2024 12:20 PMjagranjosh.com
SPG कमांडो
क्या आपको पता है देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान किसके हाथों होती है? दरअसल, पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा दल के हाथों में होती। आज इस वेब स्टोरी में जानिए SPG कमांडो से जुड़ी खासियत के बारे में।
SPG एक्ट क्या है ?
1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा SPG कमांडो द्वारा की जाए।
SPG का गठन
इसके लिए 1988 में संसद में एसपीजी एक्ट पारित किया गया और इस तरह से एसपीजी का गठन हुआ।
किसे SPG सुरक्षा मिलती है ?
देश में SPG सुरक्षा सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ही मिलती है। पहले सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने कानून में संशोधन किया। इसमें प्रवधान किया गया कि सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ही इस सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा।
SPG कमांडो की खासियत
SPG कमांडो प्रधानमंत्री के करीब रहते हैं, वे आतंकियों को 1 सेकिंड में मार गिराने में सक्षम होते हैं।
ट्रेनिंग
SPG कमांडो को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइ़डलाइंस के अनुसार ट्रेनिंग दी जाती है।
हथियार लैस
यह कमांडो फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं। इनके पास GLOCK 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है।
खर्चा
इस सुरक्षा में भारी-भरकम खर्चा आता है। अभी पीएम की सुरक्षा में रोजाना करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च होते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Happy International Friendship Day 2024: Top 8 Wishes For Your Friend