ऐश्वर्या श्योराण की मॉडल से IAS बनने की कहानीBy- Jagran Josh Team


By Gaurav Kumar03, Nov 2022 04:08 PMjagranjosh.com

अक्सर फैशन से दूर रहने वाले लोगों को पढ़ाई में होशियार समझा जाता है.

लेकिन क्या कभी यह सोचा है की कोई फैशन मॉडल देश की सबसे कठिन परीक्षा को पहले एटेम्पट में पास कर सकती है.

&ऐश्वर्या ने मॉडलिंग छोड़कर IAS की परीक्षा देने की ठानी.

राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या एक कामयाब मॉडल थीं.

ऐश्वर्या २०१४ में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है .

ऐश्वर्या शुरू से ही पढाई में बहुत होशियार रही हैं.

12वीं कक्षा में 97.5 % अंकों के साथ ऐश्वर्या ने स्कूल में टॉप किया था .

श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से ऐश्वर्या ने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की .

2018 में ऐश्वर्या का IIM इंदौर में सिलेक्शन हो गया था मगर UPSC के लिए उन्होंने एडमिशन नहीं लिया.

10 महीने तक ऐश्वर्या ने घर में रहकर पढाई की .

और आख़िरकार 2019 में अपने पहले एटेम्पट में ही IAS की परीक्षा पास कर ली .

Thank you for watching

Top 10 ICC T20I Rankings