जानिये डायरी लिखने के बेहतरीन फायदे


By Gaurav Kumar18, Nov 2022 03:31 PMjagranjosh.com

बचपन में सलाह दी जाती थी की डायरी लिखनी चाहिए.

लेकिन शायद आज डायरी लिखने के बारे में सुनकर ऐसा लगता है &की यह ओल्ड फैशन हो चुका है.

पर डायरी लिखने के फायदे सुनकर यक़ीनन आप भी इम्प्रेस हो जाएँगे.

बेहतरीन दोस्तअक्सर हमारे पास कोई ऐसा इंसान नही होता जिससे हम अपनी प्रॉब्लम डिस्कस कर पाएं ऐसी बातों को डायरी में लिखकर हम अपना तनाव बांट सकते हैं.

लेखन कला का विकासटाइपिंग के ज़माने में हम गूगल के द्वारा मिल रहे सुझावों के अनुसार लिखते रहते हैं ऐसे में डायरी लिखने से हमारी लेखन कला विकसित होती है.

खुद को बेहतर समझेंसमय के साथ हमारी सोच विकसित होती है ऐसे में जब हम अपनी पुरानी लिखी डायरी पढ़ते हैं तो हम बेहतर तरीके से खुद को समझ पाते हैं.

टारगेट पूरा करने में मददगारहम दिमाग में तो अपने टारगेट सोच लेते हैं लेकिन अक्सर उन्हें पूरा नहीं करते लेकिन डायरी में लिखने से हम बार-बार उन टारगेट को याद कर पूरा कर सकते हैं.

रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन तरीकालिखा हुआ रिकॉर्ड एक बेहतरीन रिकॉर्ड माना जाता है इसलिए डायरी रिकॉर्ड मेन्टेन करने में काफी मददगार साबित होती है.

Thank you for watching

Vikram-S: ISRO launches India's first private rocket, Key details