CBI और CID में क्या होता है अंतर


By Priyanka Pal28, Feb 2023 10:05 AMjagranjosh.com

सीबीआई और सीआईडी

यह दोनों अलग - अलग एजेंसियां हैं दोनों का काम भी अलग - अलग होता है आईये जानिये इन दोनों के कार्यों के बारे में।

सीबीआई

CBI का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन है यह एक केंद्रीय एजेंसी है।

सीबीआई काम कैसे करती है ?

यह भारत सरकार के आदेश पर देश के किसी भी कोने में जांच कर सकती है लेकिन कुछ राज्यों में इसे राज्य सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है।

सीबीआई के मामले

यह हत्या घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती है इसकी स्थापना 1963 में हुई थी।

सीआईडी

इसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल के दौरान 1902 में हुई थी हर राज्य के पास अलग सीआईडी पुलिस है।

कैसे काम करती है ?

यह राज्य सरकार के आदेश पर हत्या, अपहरण, दंगों और चोरी से जुड़े मामलों की जांच करती है।

यह भी जानें साआईडी के बारे में

सीआईडी से किसी भी मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर भी राज्य सरकार को करानी पड़ जाती है इसका पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टिंगेशन डिपार्टमेंट है।

भारत में टैक्सेशन के क्षेत्र में हैं कई सारे अवसर, जानिए स्कोप