जानें हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर


By Gaurav Kumar21, Nov 2022 02:54 PMjagranjosh.com

बीते कुछ वर्षों में देश में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दोनों दिल से जुड़ी बीमारियाँ हैं.

लेकिन फिर भी दोनों में कुछ अंतर है.

ब्लड वेसेल्स में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने या फिर किसी तरह का ब्लॉकेज होने पर हार्ट अटैक आता है.

जबकि दिल में एकदम से खून का दौर रुक जाना कार्डियक अरेस्ट कहलाता है.

हार्ट अटैक के कारण सीने में दर्द, बिना वजह पसीने आना व भारीपन होता है.

जबकि कार्डियक अरेस्ट के लक्षण में सीने में तेज़ दर्द, पल्स कम होना व एक दम से चक्कर आना शामिल है.

हार्ट अटैक से मरीज़ को संभलने के लिए कुछ समय मिलने के चांस रहते हैं.

लेकिन कार्डियक अरेस्ट में तुरंत इलाज न मिलने पर बचने के कोई चांस नहीं रहते.

Thank you for watching

Difference Between Crocodiles, Alligators, And Gharials