जानें, बीएससी-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स की जरुरी योग्यता और अन्य जानकारी।


By Gaurav Kumar28, Jul 2022 11:05 AMjagranjosh.com

बीएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,&तथा कम्प्यूटर सिस्टम आदि विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

बीएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है।

जरुरी योग्यताफिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथ्स विषय के साथ 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र बीएससी - इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कर सकते हैं।

मैथ्स में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए जबकि अन्य विषयों का एग्रीगेट मार्क्स भी 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।

एडमिशन की प्रोसेसइन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए अधिकांश इंस्टीट्यूट अपने पर्सनल एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने के बाद इन्टरव्यू के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं।

टॉप एंट्रेंस एग्जाम्स1. आईआईएसईआर एंट्रेंस एग्जाम2. जीएसएटी3. एनईएसटी4. सीजीपीएटी5. यूपीसीएटीईटी

सैलरीफ्रेशर के लिए 2 से 3 लाख सलाना मिलने की संभावना होती है। लेकिन वर्क एक्सपीरीएंस तथा नॉलेज के आधार पर यह 10 लाख सालाना तक हो सकती है।

Read More

Courses for Students After 12th For a Good Career