TEA, EAT, NEWS इनके फुल फॉर्म क्या आप जानते हैं? यहां करें चेक


By Mahima Sharan14, Oct 2024 02:13 PMjagranjosh.com

फुल फॉर्म

अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द है जिसका इस्तेमाल हम दैनिक तौर पर करते हैं उनके अर्थ को हमें पता होता है, लेकिन हम उन शब्दों का फुल फॉर्म नहीं जानते हैं। आज हम आपको अंग्रेजी के कुछ ऐसे ही शब्द और फुल फॉर्म बताएंगे-

NEWS

न्यूज़ तो हम सभी पढ़ते हैं और इसका मतलब भी जानते हैं, लेकिन क्या आप इसका फुल फॉर्म जानते हैं। न्यूज का फुल फॉर्म है N-North, E-East, W-West, S-South।

AIM

हम सभी के जीवन में कुछ न कुछ AIM यानी उद्देश्य होता है। AIM का फुल फॉर्म है (Ambition In Mind/ मन में महत्वाकांक्षा)

EAT

EAT का अर्थ है खाना और इसका फुल फॉर्म है Energy And Test यानी ऊर्जा और स्वाद।

TEA

कुछ लोगों की दिन की शुरुआत चाय के बिना होती है, लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है। अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि TEA का फुल फॉर्म है- Taste And Energy.

BYE

बाय शब्द का इस्तेमाल हम सब रोजाना करते हैं। यह बेहद ही आम शब्द है, जिसका फुल फॉर्म है -Be With You Every Time.

PIN

एटीएम से पैसे निकालते वक्त हम सभी एक यूनिक नंबर डालते हैं जिसे पिन कहा जाता है। PIN का फुल फॉर्म Personal Identification Number।

हम में से आधे से ज्यादा लोग इन शब्दों का फुल फॉर्म नहीं जानते होंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which Is The Smallest Country In The World?