भारत की धरती को वीरों की जननी कहा जाता हैं .


By Gaurav Kumar17, Nov 2022 04:13 PMjagranjosh.com

भारत की धरती को वीरों की जननी कहा जाता हैं .

इस देश के वीरों ने देश को आज़ाद कराने के लिये अपनी जान गंवाई है.

ऐसे ही एक स्वतंत्रता सेनानी थे लाला लाजपत राय.

शेर-ए-पंजाब कहलाने वाले लाला लाजपत ने अपनी जान इस देश की आज़ादी के नाम लिख दी थी.

लाजपत राय पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना करने में शामिल थे.

पंजाब में जन्में लाला लाजपत पेशे से वकील थे.

लाला लाजपत ने न्यूयॉर्क में इंडियन होम रूल लीग ऑफ अमेरिका नाम से एक संगठन की स्थापना की.

अंग्रेजों के खिलाफ हो रहे एक आन्दोलन के दौरान इनके सिर पर एक लाठी तेज़ से लग गयी.

जिस कारण 18 दिनों तक ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद भी वह आखिरकार हार गये.

१७ नवंबर १९२८ को अस्पताल में लाला लाजपत राय ने अंतिम सांस ली.

Thank you for watching

सफलता के लिए आज ही छोड़ें इन 7 आदतों को