Self Discipline से बदलें अपना जीवन


By Priyanka Pal23, Mar 2024 08:05 AMjagranjosh.com

सेल्फ डिसिप्लिन

इसका अर्थ है बहानों के आकर्षण से बचना। लगातार सफल होने के लिए आपका सेल्फ डिसिप्लिन बनना बहुत जरूरी है। आगे जानिए अपने जीवन को बदलने के लिए सेल्फ डिसीप्लिन में रहने के ट्रिक्स।

खुद से करें उम्मीद

संघर्ष में टिके रहने की उम्मीद करो। जिन सक्सेसफुल लोगों को आप देखकर सोचते हैं कि उनकी किस्मत कितनी अच्छी है। तो, ऐसा बिल्कुल नहीं है वे जीवन में कई नींदों को उड़ाकर अपने जीवन में आगे उठ पाए हैं। इसलिए आप भी उनसे हमेशा खुद से ज्यादा से ज्यादा उम्मीद रखना सीख सकते हैं।

लॉ ऑफ कंसंट्रेशन

ये लॉ कहता है कि जिस चीज के बारे में आप बार - बार सोचते हैं और जिस चीज को आप बहुत ही नजदीकी से महसूस करते हो। वो आपके जीवन में आगे बढ़ने लगती है। सेल्फ डिसिप्लिन बनाने के लिए आपको 15 मिनट कहानी और रिसर्च पढ़नी चाहिए।

सेल्फ डिसिप्लिन की ताकत

जब आप हर दिन लगातार अपने गोल के बारे में सोचते हो। उसे पेपर पर लिखते हो तो आप उस गोल के लिए ज्यादा से ज्यादा मेंटल रिसोर्सेस एक जगह से केंद्रित करने लगते हो और जैसे ही ये होता है। वैसे ही आप गोल की तरफ पूरी गति से आगे बढ़ने लगते हो।

डायरी बनाओ

सक्सेसफुल लोग मानते हैं कि सेल्फ डिसिप्लिन पैदा करने के लिए एक डायरी बनाओ। हर दिन सुबह काम शुरू करने से पहले या दौड़ भाग शुरू करने से पहले जीवन के सबसे प्रमुख गोल को उस डायरी में लिखो।

हाई वैल्यू टास्क

जब आप हर दिन हाई वैल्यू वाले टास्क करेंगे तो, अपने आप कम वैल्यू टास्क के लिए समय नहीं बच पाएगा। क्योंकि सफल व्यक्ति हर समय हाई वैल्यू कार्यों पर काम करते हैं और कम वैल्यू वाले काम करके कीमती समय बर्बाद नहीं करते।

बहनों से बचें

जिस काम को करने के लिए आपने अपना मन बना लिया है उससे एक भी कदम पीछे की ओर न लें। आगे बढ़ने और लाइफ में सक्सेसफुल बनने के लिए दो कदम आगे का विचार रखें। कठिन से कठिन राह पर भी चलना पड़े तो बढ़ें क्योंकि कामयाबी बैठे - बैठे नहीं मिलती उसके लिए मेहनत करते रहना पड़ता है।

ऐसे ही करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

सद्गुरु से जानें टेंशन दूर करने के 10 तरीके