इस वजह से डॉक्टर्स पहनते हैं सफ़ेद कोट


By Gaurav Kumar12, Nov 2022 12:10 PMjagranjosh.com

यकीनन आपने हॉस्पिटल में डॉक्टर्स को सफ़ेद कोट में देखा होगा.

और अन्य मेडिकल स्टाफ भी सफ़ेद कोट में ही नज़र आता हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं की मेडिकल स्टाफ सफ़ेद कोट ही क्यों पहनता हैं.

हॉस्पिटल में अक्सर बहुत अधिक भीड़ होती है.

ऐसे में सफ़ेद कोट पहने डॉक्टर ओर मेडिकल स्टाफ को आसानी से पहचाना जा सकता है.

डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ के कपड़ों पर मरीज़ के इलाज के दौरान खून या दवाइयों के केमिकल लग जाते हैं.

और डॉक्टर्स तो हाइजीन व सफाई के प्रतीक माने जाते हैं इसलिए उनका साफ़ रहना सबसे ज़रूरी हैं

अन्य रंगों की तुलना में सफ़ेद कपड़ों पर ऐसे दाग देख पाना काफी आसान होता है.

जिसके द्वारा तुरंत ऐसे गंदे कपड़ों को बदला जा सकता है.

Thank you for watching

महज़ ऑनलाइन गाइडेंस से तेजस्वी ने किया IAS बनने का सफ़र पूरा