By Priyanka Pal19, Jun 2024 01:01 PMjagranjosh.com
कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि आपको अपने रिज्यूमें की वजह से रिजेक्शन ही हाथ लग रही है। यहां जानिए रिज्यूमें के रिजेक्ट होने का कारण।
जरूरी बातें
आपके रिज्यूमे में एजुकेशन क्वालिफिकेशन, स्किल और वर्क एक्सपीरियंस को देखा जाता है। आपके रिज्यूमे को ATS की प्रक्रिया से जूझना पड़ता है।
ATS क्या है?
इसका मतलब होता है एप्लीकेशन ट्रेकिंग सिस्टम। जब आप किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो कोई भी HR आपकी स्किल और क्विलिफेकशन को दोबार चेक करते हैं।
सॉफ्टवेयर
किसी रिज्यूमे में स्क्रीनिंग का काम एक सॉफ्टवेयर करता है। यदि इसी बीच आपका रिज्यूमे ATS फ्रैंडली नहीं है, तो सॉफ्टवेयर उसे रिजेक्ट कर देगा।
रिज्यूमें स्कोर वेबसाइट
अगर आप अपने रिज्यूमे का स्कोर चेक करना चाहते हैं तो, Jobscan, resumecom, Resume Worded और indeed यहां आपको क्या बदलाव करने चाहिए उसके बारे में भी पता चलेगा।
फॉन्ट
आप जो भी फॉन्ट इस्तेमाल करते हो वे सिंपल स्टेंडर्ड होना चाहिए। आपको अपने रिज्यूमे में Arial या Times New Roman फॉन्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
लिखने का सही तरीका
रिज्यूमें लिखने का सही तरीका यह है कि आपको अपनी लेटे्स्ट जॉब के बारे में और लेटेस्ट क्वालिफिकेशन से लिखना शुरू करना चाहिए। तभी सॉफ्टवेयर आसानी से उसको पढ़ पाएगा।
बूलेट प्वॉइंट
आप जिस भी क्वालिफिकेशन के बारे में लिखना चाहते हैं उसकी हैडिं बड़ी होनी चाहिए। इसी के साथ हर सेक्शन के अंदर आपको बुलेट प्वॉइंट जोड़ने चाहिए।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Successful People Never Make These Career Blunders