जानें एक IAS ऑफिसर की सैलरी और अन्य सुविधाएं
By Gaurav Kumar
02, Nov 2022 01:54 PM
jagranjosh.com
IAS ऑफिसर की नौकरी देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है.
प्रति वर्ष लाखों की संख्या में इस परीक्षा के लिए आवेदन किये जाते हैं.
लेकिन उनमें से कुछ का ही सपना पूरा हो पाता है.
जानिये क्या होती है एक IAS ऑफिसर की सैलरी और साथ ही अन्य क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.
IAS ऑफिसर की सैलरी उनकी ग्रेडिंग पर निर्भर करती है.
एक IAS ऑफिसर का बेसिक पे 56,100 रूपये से शुरू होता है.
इसके अलावा TA,DA व HRA भी उन्हें उपलब्ध कराए जाते हैं.
यह सैलरी 2.5 लाख तक जा सकती है.
बेसिक सैलरी और &TA,DA व HRA के अलावा भी IAS अधिकारियों को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
एक IAS अधिकारी को ट्रेवल करने के लिए एक कार भी उपलब्ध कराई जाती है.
साथ ही IAS अधिकारीयों को कार के अलावा एक बंगला भी दिया जाता है.
IAS अधिकारी को घर के काम-काज के लिए नौकर भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
IAS ऑफिसर की रक्षा के लिए गार्ड तैनात किये जाते हैं.
Thank you for watching
List of 10 richest people in the world 2022
Read More