जानें, के जयगणेश की वेटर से IAS&अफसर &बनने&की कहानी।


By Gaurav Kumar05, Aug 2022 12:38 PMjagranjosh.com

IAS ऑफिसर के जयगणेश ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अलग-अलग प्रोफेशन में गए।

के जयगणेश छह बार सिविल सेवा परीक्षा में फेल हुए पारिवारिक दबाव और आर्थिक परेशानी के कारण उन्होंने अलग अलग काम किए।

इसी बीच उनका चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा के लिए हो गया।

उनके लिए यह तय करना मुश्किल था कि वह अपने लक्ष्य को चुनें या&नौकरी को। उन्होंने यूपीएससी को चुना और इस बार के जयगणेश&परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल की।

एक इंटरव्यू में कहा “आखिरकार, जब रिजल्ट आए, तो मुझे खुद पर विश्वास नहीं हुआ मैंने 700 से ज्यादा चयनित उम्मीदवारों में से 156वीं रैंक हासिल की थी यह एक टॉप रैंक है।

के जयगणेश का खुद पर विश्वास और लगातार कड़ी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई।

Read More

UP BEd Result 2022: Results To Be Released Today at 12 Noon