माँ इंस्पेक्टर और बेटी बनी IAS ऑफिसर
By Gaurav Kumar
27, Oct 2022 04:54 PM
jagranjosh.com
अजमेर की रहने वाली परी ने मेरी कान्वेंट स्कूल से शिक्षा हासिल की है .
परी की माँ एक पुलिस इंस्पेक्टर और पिता वकील हैं.
कक्षा 12वीं में परी ने तय कर लिया था की वह IAS ही &बनेंगी .
12वीं कक्षा के बाद परी दिल्ली आ गयी.
परी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की जिस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी भी शुरू कर दी .
बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी होने के बाद भी परी तीसरे प्रयास में IAS की परीक्षा पास कर पायी.
हालांकि इस बीच परी ने NET JRF की परीक्षा पास कर ली थी.
वर्ष 2019 में परी ने 30वीं रैंक के साथ IAS की परीक्षा पास की .
Thank you for watching
CAT एडमिट कार्ड आज होंगे जारी,ऐसे करें डाउनलोड
Read More