भारत का ₹1 पाकिस्तान में कितना है?


By Mahima Sharan19, Mar 2025 04:40 PMjagranjosh.com

भारत-पाकिस्तान की करेंसी

भारत और पाकिस्तान लगभग एक ही साथ आजाद हुए थे। जहां एक ओर भारत 15 अगस्त को आजादी का दिन मनाता है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लोग 14 अगस्त को अपने आजादी का जश्न मनाते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी भारत पाकिस्तान से कई मायनों में आगे हैं।

कितनी होती है पाकिस्तान की करेंसी

यहां तक कि बात अगर करेंसी की करें, तब भी भारत पाकिस्तान ने काफी मजबूत है। सीधे शब्दों में कहें, तो करेंसी के मामले में भारत पाकिस्तान से काफी आगे हैं।

भारत-पाकिस्तान में किसकी है मजबूत करेंसी

वैसे तो सभी देश की अपनी-अपनी करेंसी होती है, लेकिन पाकिस्तान की करेंसी भी भारत की तरह रुपये में होती है, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी रुपया कमजोर है।

तीन गुणा ज्यादा है भारत की करेंसी

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पाकिस्तान में करेंसी रुपया भारत की करेंसी से तीन गुणा कम है।

भारत के 1 रुपये की कीमत

अभी अगर साल 2025 में पाकिस्तानी करेंसी की बात करें तो भारत के 1 रुपए की कीमत पाकिस्तान में 3.21 रुपए के बराबर है।

भारत का 100 रुपया

वहीं बात अगर भारत के 100 रुपए की करें तो भारत का 100 रुपए पाकिस्तान का 343.49 रुपये के बराबर है।

अगर आप पाकिस्तान जाते हैं, तो आपके रुपये की वैल्यू वहां तीन गुणे ज्यादा बन जाती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

'Rafting Capital of India' कहलाता है उत्तराखंड का ये जिला