क्या होता है Bodmas Rule? आसान तरीके से जानेंPic Credits: Embibe


By Prakhar Pandey08, Feb 2023 02:27 PMjagranjosh.com

BODMAS रूल मैथ्स में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले नियमों में से एक हैं। अगर आप इसमें कंफ्यूज है तो इसे आसानी से यहां पर सीख सकते हैं।

सिंपल रुल &Bodmas rule मैथ्स के बाकी नियमों के मुकाबले काफी सिंपल और आसान होता हैं।

जरूरत&अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो Bodmas rule व उनके प्रश्न सीखना बेहद जरूरी होता हैं।

कैलकुलेशन में फायदा &Bodmas rule सीखने से कैलकुलेशन में काफी फायदा मिलता हैं। इस रूल को सीखने से आपकी कैलकुलेशन की स्पीड काफी बढ़ जाती हैं।

फुल फॉर्म&B- Bracket&O- of&&D- &Division&M- Multiplication&A- Addition&S- Subtraction

BODMAS Rule&&BODMAS में सबसे पहले Bracket की क्रिया उसके बाद OF (का) या घातांक, भाग, गुणा, जोड़, और घटाव की क्रिया प्रायः की जाती है।

Image Source: Nextgurukul

ब्रैकेट हटाने का तरीका &ब्रैकेट हटाने का मतलब है ब्रैकेट के अंदर के व्यंजक को सरल करना। यदि किसी ब्रैकेट से पहले कोई संख्या है, तो ब्रैकेट के अंदर उपलब्ध संख्या को उस संख्या से गुणा करके ब्रैकेट को हटाया जाता है।

तरीका&&इस रूल में सबसे पहले ब्रैकेट खोलना होता है फिर, घातांक, &फिर डिवीजन, इसके बाद गुणा, उसके बाद जोड़ और फिर सब्ट्रैक्ट करते हैं।

Thank you For Watching

एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर के आंसर की ऐसे करें डाउनलोड