By Gaurav Kumar16, Nov 2022 04:41 PMjagranjosh.com
भारत की धरती पर ६४ करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है.
देश में हज़ारों की संख्या में मन्दिर भी&&हैं.
लेकिन भारत के इन 5 मन्दिरों में कुछ ख़ास बात मौजूद है.
वेंकटेश्वर मंदिरआंध्रप्रदेश के तिरुपति में स्थित इस मंदिर में सालभर में तीर्थयात्रियों के &लगभग ७5 टन बाल आते हैं.
स्तंभेश्वर महादेव मन्दिरअरब सागर और कैम्बे की खाड़ी के बीच मौजूद इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है की यह मन्दिर दिन में एक ख़ास समय पर पूरा गायब हो जाता है.
&& ब्रह्मा मन्दिरपूरे पुष्कर में यह एकमात्र भगवान ब्रह्मा का मन्दिर है .माना जाता है की यह जगह स्वयं भगवान ब्रह्मा ने चुनी थी.
करणी माता मन्दिरइस मन्दिर में 20,000 से अधिक चूहे हैं और चूहों का झूठा भोजन बेहद पवित्र माना जाता है.
&&&&वीरभद्र मन्दिर७० बड़े स्तंभों वाले इस मन्दिर का एक स्तंभ छत तो छूता है लेकिन ज़मीन से ऊँचा उठा रहता है इसे हैंगिंग पिलर भी कहा जाता है.
Thank you for watching
दोबारा लॉन्च होगी ट्विटर की 'Blue subscription policy'