NEET UG: इन राज्यों से होते हैं सबसे ज्यादा 'मेडिकल जीनियस'


By Priyanka Pal26, Jun 2023 04:52 PMjagranjosh.com

नीट यूजी -

इस बार नीट यूजी पास करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 11.4 लाख रही वहीं इनमें से 2.3 लाख ने 400+ स्कोर किया।

टॉप मेडिकल स्टूडेंट कहां से रहे ?

इस साल MBBS की सीटें 1,04,333 रहीं टॉप मेडिकल कॉलेज के 70 फीसदी स्टूडेंट्स 9 राज्यों से हैं।

400+ स्कोर -

स्कोर वाले स्टूडेंट्स की हिस्सेदारी सबसे अधिक है, इसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र हैं।

इन राज्यों से निकले मेडिकल कैंडिडेट -

बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे विशिष्ट राज्यों में इन नंबरों वाले कैंडिडेट्स की संख्या सबसे ज्यादा है।

नीट स्कोर -

550 और उससे ज्यादा का नीट स्कोर 64,520 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किया गया है।

हाई स्कोरिंग वाले उम्मीदवार -

दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हाई स्कोरिंग वाले ज्यादातर उम्मीदवार हैं।

योग्य उम्मीदवार -

13 मई को घोषित NEET UG 2023 के नतीजों से पता चला कि 11.4 लाख योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य हैं।

आपकी पिंकी फिंगर की साइज से करें पर्सनैलिटी की पहचान