NEET UG: इन राज्यों से होते हैं सबसे ज्यादा 'मेडिकल जीनियस'
By Priyanka Pal
26, Jun 2023 04:52 PM
jagranjosh.com
नीट यूजी -
इस बार नीट यूजी पास करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 11.4 लाख रही वहीं इनमें से 2.3 लाख ने 400+ स्कोर किया।
टॉप मेडिकल स्टूडेंट कहां से रहे ?
इस साल MBBS की सीटें 1,04,333 रहीं टॉप मेडिकल कॉलेज के 70 फीसदी स्टूडेंट्स 9 राज्यों से हैं।
400+ स्कोर -
स्कोर वाले स्टूडेंट्स की हिस्सेदारी सबसे अधिक है, इसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र हैं।
इन राज्यों से निकले मेडिकल कैंडिडेट -
बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे विशिष्ट राज्यों में इन नंबरों वाले कैंडिडेट्स की संख्या सबसे ज्यादा है।
नीट स्कोर -
550 और उससे ज्यादा का नीट स्कोर 64,520 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किया गया है।
हाई स्कोरिंग वाले उम्मीदवार -
दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हाई स्कोरिंग वाले ज्यादातर उम्मीदवार हैं।
योग्य उम्मीदवार -
13 मई को घोषित NEET UG 2023 के नतीजों से पता चला कि 11.4 लाख योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य हैं।
आपकी पिंकी फिंगर की साइज से करें पर्सनैलिटी की पहचान
Read More