बिसलेरी का इतिहास भारत में लगभग 50 साल पुराना है।


By Gaurav Kumar28, Nov 2022 02:31 PMjagranjosh.com

भारतीय इंडस्ट्री में इस पैक के पानी की बोतलों को लाने का श्रेय रमेश चौहान को जाता है।

1969 में रमेश चौहान ने इतालवी कंपनी से बिसलेरी को महज़ 4 लाख में खरीदा था।

अब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता जिस कारण से वह इस कंपनी को बेचना चाहते हैं।

जयंती चौहान बिसलेरी कंपनी के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं।

वैसे जयंती चैयरपर्सन के रूप में 24 वर्ष की आयु से ही अपने पिता की कंपनी को संभाल रहीं हैं।

शुरूआती समय में उन्होंने दिल्ली स्थित कंपनी को संभाला था।

2011 में मुंबई के ऑफिस को संभालने की जिम्मेदीरी भी उन्हीं के कंधों पर ही आ गयी थी।

कंपनी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।

लेकिन अब उन्होंने कंपनी को संभालने से साफ इंकार कर दिया है।

THANK YOU FOR WATCHING

10 of the world's most endangered animals