जानें क्यों हैं ब्रह्मसोस मिसाइल विशेष


By Gaurav Kumar30, Nov 2022 03:06 PMjagranjosh.com

ब्रह्मसोस भारत और रूस की सीमित दूरी वाली रेमजेट सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है.

इसका निर्माण भारत के DRDO और रूस के NPO मशीनोंस्ट्रोयेनिया ने किया है.

ब्रह्मसोस का नाम ब्रह्मपुत्र और मस्कवा नदियों को मिलाकर ब्रह्मसोस रखा गया है.

यह मिसाइल दुनिया की उन खतरनाक मिसाइलों में से एक है जो की लक्ष्य को बचने का मौका बहुत कम देती है.

भारत में ऑपरेशनल तकनीक के मामले में कोई भी प्रक्षेपास्त्र ब्रह्मसोस की बराबरी नहीं कर सकता.

ब्रह्मसोस चलते-फिरते लक्ष्य को भेदने &के लिए हवा में अपना रास्ता बदल भी सकती है.

ब्रह्मसोस एकलौती ऐसी मिसाइल है जिसे लड़ाकू विमान, नौसेना जहाज़, ज़मीन आधारित करियर और पानी के नीचे पनडुब्बी से भी दागा जा सकता है.

ब्रह्मसोस 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है जिससे वो रडार की पहुँच में नहीं आती यह रडार और अन्य पहचान प्रणालियों को धोखा दे सकती &है.

Thank you for watching

Few Motivational Quotes from Bill Gates