नाखूनों की शेप से करें पर्सनैलिटी की पहचान, जानें ट्रिक
By Mahima Sharan25, Jul 2023 06:46 PMjagranjosh.com
नाखून के शेप
इंसान के नाखून के शेप उनके पर्सनैलिटी के बारें में बहुत से राज खोलते है हमारे नाखूनों में हमरे स्वभाव और आदतों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
रिसर्च में खुलासा
बता दें कि कई सारे रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि हम नाखूनों की मदद से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव का अंदाजा लगा सकते हैं।
नाखून से स्वभाव का पता
तो आइए जानते हैं आपके और आपके दोस्तों के नाखून आप लोगों के स्वभाव के बारे में क्या बताते हैं।
लंबे नाखून
लंबें नाखून वाले लोगों ज्यादातर अपने क्रिएटिविटी, नॉलेज और इमेजिनेशन के लिए जाने जाते हैं ऐसे लोग शांत, प्रैक्टिकल और इंडिपेंडेंट होते हैं तनाव झेलने के लिए इन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं होती।
चौड़े नाखून
चौड़े नाखून वाले लोग एक्प्रेशिव, विश्वासनिय और खुले विचारों वाले होते हैं अच्छी कॉन्फिडेंस होने के कारण अपनी बातें किसी के सामने रखने में हिचकिचाते नहीं हैं।
गोल नाखून
ऐसे लोग शांत और हाई प्रेशर से निपटने वाले होते हैं इनमें नई चीजें सीखने की एक अच्छी आदत होती है इसलिए यह ज्यादातर नई चीजों और न्यूज से अपडेट रहते हैं।
चौकोर नाखून
ऐसे लोग अपनी फ्रीडम के लिए जाने जाते हैं चुनौतियों का सामना करना और जोखिम से लड़ना इन्हें पंसद होता है ऐसे लोग बेहद ही वफदार और दूसरों के साथ खड़े रहने वाले होते हैं।
Kargil Vijay Diwas: इन रॉकेट और मिसाइलों का हुआ था इस्तेमाल